कांग्रेस कर रही जनादेश का अपमान: मनवीर चौहान
देहरादून, 12 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हार स्वीकारने के बजाय जनता के जनादेश का अपमान कर रही है। चौहान ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने विकास के नाम पर भाजपा को मत दिया है और नतीजा राज्य से पांचों उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार के जरिये जीत का सपना देख रही थी और उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का यह कथन हास्यास्पद है कि स्थानीय मुद्दों को लेकर उनकी आवाज जनता तक नही पहुंची। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हकीकत से बाहर नहीं निकल पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसी दल से किसी नेता को दबाव या स्वार्थवश नहीं तोड़ा, बल्कि सभी भाजपा की रीति नीति में विश्वास कर भाजपा में आये।
मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस हार पर मंथन करने के बजाय हार के लिए दूसरे माध्यमों पर दोषारोपण कर रही है। सब जानते हैं कि कांग्रेस में पहली कतार के कथित बड़े नेता चुनाव लड़ने से कतराते दिखे और अब इसकी चर्चा कांग्रेस मंचों पर होने लगी है। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और उप चुनाव में फिर कांग्रेस की गलतफहमी दूर होने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।