कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार पर बोला हमला
देहरादून, 28 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार पर जमकर हमला बोला। माहरा ने किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में भाजपा नेता आदित्य राज सैनी का नाम आने को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने आरोपित नेता आदित्य राज सैनी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
माहरा ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में महिला अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। भाजपा नेताओं के नाम लगातार महिला उत्पीड़न के मामले में सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम है। जनता में भय का माहौल है। आमजन विशेषकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पिछले कई अपराधिक मामले को लेकर माहरा ने कहा कि अगर सरकार ने इन पर कार्रवाई की होती तो आज ये नौबत नहीं आती।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।