कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक


देहरादून, 12 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आगामी केदारनाथ उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देश पर केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने खटीमा के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा के विधायक बिरेन्द्र जाति को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की है कि वे शीघ्र केदारनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक/नगर अध्यक्ष/पीसीसी सदस्य/कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करें। साथ ही सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें। इसके पश्चात पर्यवेक्षकों की रिर्पोट हाईकमान को सौंपी जाएगी।

करना माहरा ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव को देखते हुए ब्लाक/नगर कांग्रेस के प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी गई है। प्रभारियों को तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रभारियों की रिपोर्ट पर प्रत्येक मण्डल में एक मण्डल प्रभारी की नियुक्त की जाएगी, जो प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से संवाद कर भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगा।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story