कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पौड़ी गढ़वाल, 24 दिसंबर (हि.स.)।अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश सरकार व दुष्यत गौतम का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने मामले की सीबीआई जांच करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल वीडियो में वीआईपी का खुलासा हो गया है लेकिन सरकार अभी भी मामले में कार्रवाई करने से बच रही है। कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने सरकार व भाजपा नेता दुष्यत गौतम का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालो में नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, सुंदरलाल मुयाल, विनोद दनोशी, अनूप सिंह, मनमोहन, मोहित सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

