बदरीनाथ विस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय
गोपेश्वर, 13 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लखपत बुटोला ने गुरुवार को पोखरी विकास खंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस की रीति-नीति के बारे में बताया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी चुनावी जीत का मंत्र दिया।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने गुरुवार को ग्राम प्रधान वल्ली, खन्नी, थालावेंड ब्राह्मण थाला का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने कहा कि वल्ली खन्नी, ब्राह्मण थाला में पेयजल की एक विकट समस्या बनी हुई है। उन्होंने लोगों से कहा कि बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव जीतने पर वह पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा पर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, दीपक थपलियाल सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।