उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनितों को दी बधाई

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनितों को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनितों को दी बधाई


नैनीताल, 10 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के भूगर्भ विज्ञान विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ.निर्मित साह का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। उनके साथ ही भूगर्भ विज्ञान के विद्यार्थी शुभम गोस्वामी, विक्रम सिंह तथा सीता बोरा का भी चयन सहायक प्राध्यापक-भूगर्भ के पद पर हुआ है। इस पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ.निर्मित साह नैनीताल निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी निर्णायक सीएल साह के पुत्र हैं। वहीं विक्रम सिंह भीमताल परिसर स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल में कार्यरत किशन सिंह के पुत्र हैं। सभी की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान रावत, डीएसबी परिसर नैनीताल के निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत, भूगर्भ विभाग के अध्यक्ष प्रो.प्रदीप गोस्वामी व विभाग के प्रो.संतोष कुमार व प्रो.राजीव उपाध्याय तथा कूटा की ओर से प्रो.ललित तिवारी व डॉ.युगल जोशी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story