उद्यमिता विषय पर व्याख्यान आयोजित
-डीएसबी परिसर में विद्यार्थियों के लिये आयोजित हुई उद्यमिता पर कार्यशाला
नैनीताल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा उद्यमिता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा उद्यमी अंचल पंत ने व्यवसाय शुरू करने के बारे में उपयोगी सुझाव दिये। इसके लिए उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यवसाय का पंजीकरण कराने और अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए वेबसाइट बनाने के सुझाव दिये।
इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने कहा कि सेंटर ऐसे नए विचारों का स्वागत करता है जो नवोन्मेष में कारगर हो सकें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि बदलते भारत में अपने मस्तिष्क के प्रयोग एवं रचनात्मकता से नौकरी पाने की जगह नौकरी देने वाला नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।