पत्रकार से मारपीट की घटना की निंदा, उठाई जांच की मांग

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकार से मारपीट की घटना की निंदा, उठाई जांच की मांग


नैनीताल, 01 अक्टूबर (हि.स.)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स-ब्रुसेल्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने हाल ही में हल्द्वानी में हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवाददाता प्रमोद डालाकोटी और कई अन्य लोगों पर दो छात्रों कार्तिक बोरा व पंकज खत्री द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हमला करने की घटना की निंदा की है।

रास बिहारी ने कहा कि यह घटना संवाददाता द्वारा समाचार संकलन किए जाने के दौरान घटित हुई है। यह पत्रकारों के प्रति हिंसा और आक्रामकता का स्पष्ट प्रदर्शन है। आरोपितों ने न केवल पत्रकारों पर शारीरिक हमला किया बल्कि उनके उपकरण नष्ट करने और उनका सामान लूटने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

इसके अतिरिक्त रास बिहारी ने रविवार को एक अन्य घटना में पुलिस स्टेशन में एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर भी नाराजगी व्यक्त की है और महिला पत्रकार को आरोपितों से सुरक्षा दिलाने की मांग की है। उन्होंने पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की मांग की है और कहा है कि पत्रकारों के विरुद्ध हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना जरूरी है।

इधर, एनयूजे-आई की उत्तराखंड इकाई ने भी हल्द्वानी में पत्रकार प्रमोद डालाकोटी के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ा आक्रोश जताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, ऐसा सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील दत्त पांडेय व प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी ने ऐसे मामलों में पीड़ित पत्रकारों को सहयोग देने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story