नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष बोले- देवभूमि हो रही कलंकित

WhatsApp Channel Join Now
नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष बोले- देवभूमि हो रही कलंकित


देहरादून, 17 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रूद्रपुर में नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा की है। उन्होंने राज्य सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

करन माहरा ने एक बयान में कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है। माहरा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक लचर कानून व्यवस्था के कारण अंकिता के असली हत्यारों का पता नहीं चल पाया और ना ही उस कांड में सम्मिलित लोगों का नाम ही उजाागर हो पाया है। इससे महिलाओं के साथ अत्याचार एवं उत्पीड़न करने वालों के हौसले बुलंद हैं। भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य सरकार नाकाम रही है

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story