नैनीताल में एसएसपी की नई्र पहल, जिले में नशे पर राेक के लिए एसओटीएफ गठित

नैनीताल, 10 जून (हि.स.)। कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने नशे पर शिकंजा कसने के लिए एसओटीएफ यानी विशेष अभियान कार्यबल का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार व पुलिस की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी जनपदों से इच्छुक व योग्य पुलिसकर्मियों का साक्षात्कार लेकर उन्हें विशेष टीम में सम्मिलित किया गया है। यह टीम क्षेत्रीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों की स्वयं जांच करेगी और त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही अथवा अपराधियों से मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के आसपास युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाने के प्रयासों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों द्वारा भी संगठित अपराधों व पुलिस की संलिप्तता की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं, जिन्हें अक्सर जनपद स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसी को देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर स्वयं नियंत्रण स्थापित करने का यह निर्णय लिया गया है।
जनता अब क्षेत्रीय स्तर पर संचालित हैल्पलाइन 9411110057 पर केवल अवैध नशे के कारोबार, संगठित व जघन्य अपराधों तथा पुलिस की संलिप्तता से हो रहे भ्रष्टाचार की गोपनीय सूचना दे सकती है। अन्य सामान्य शिकायतों के लिए डायल 112 पर कॉल करने की अपील की गई है। इस निर्णय को अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी