मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस


देहरादून, 04 मई (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री और वाॅर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी के नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेस कंने प्रतिनिधि मंडल कचहरी स्थित जिला निर्वाचन सहायक जयप्रकाश नौटियाल से भेंट की। उन्होंने नगर निगम देहरादून की मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों के संबंध में उन्हें अवगत कराया और कहा कि कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

जोशी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के समस्त 100 वार्डों की मतदाता सूची का हमने अध्ययन किया, कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां पर मतदाताओं के नाम न छोड़े गए हों और मतदाता सूची में त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम क्षेत्र देहरादून के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं और जिनके नाम त्रुटिपूर्ण हैं, उसको सुधारने के लिए मात्र सात दिन का समय दिया गया है, जो नाकाफी है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर त्रुटिपूर्ण नामों को मौके पर ही निस्तारित करने व मतदाता सूची में बीएलओ के साथ मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के ज्यादातर क्षेत्रों से शिकायत मिल रही है कि बीएलओ बूथ पर नहीं बैठ रहे हैं जिस कारण आम आदमी को अपना नाम दर्ज कराने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधि मंडल में नवीन जोशी के अलावा प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, नवीन रमोला, जाहिद अंसारी, शरीफ बेग, नवीन सलूजा, अमन उज्जैनवाल (लड्डू), राजीव प्रजापति, विरेन्द्र पंवार, गौतम बाली, राहुल सूद आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story