सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में एंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं
नैनीताल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जाने पर लोग रैबीज के इंजेक्शन न लग पाने से परेशान हैं। क्षेत्रीय ग्राम चापड़ निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र ने बताया कि उन्हें बुधवार को कुत्ते ने काट लिया। उपचार के लिए वह सीएचसी बेतालघाट पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि एंटी रेबीज के इंजेक्शन चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है। इस पर उन्हें मजबूरी में बेतालघाट बाजार स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर से खरीदकर इंजेक्शन लाना पड़ा।
स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर नाराजगी जतायी है। उनका कहना है कि वह समय-समय पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन चिकित्सालय से जरूरी चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। लोगों का कहना है कि अगर इतने बड़े चिकित्सालय में एंटी रेबीज जैसी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध नहीं है, तो अन्य चिकित्सा सुविधाओं का क्या हाल होगा?
चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पंत ने कहा कि एंटी रैबीज के इंजेक्शनों की आपूर्ति कम मिल रही है। चिकित्सालय में सप्ताह में केवल दो दिन मंगल और शुक्रवार को अथवा एक साथ चार-पांच रोगी होने पर रैबीज के इंजेक्शन लगाये जा रहे हैं, क्योंकि एक इंजेक्शन खुलने पर एक साथ पांच लोगों को लगता है। आगे व्यवस्थाओं में सुधार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएचसी में वार्ड ब्वॉय व स्वच्छक की भी समस्या
नैनीताल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में जहां 6 चिकित्सकों सहित अन्य सभी पदों पर चिकित्सा कर्मी तैनात हैं, वहीं वार्ड ब्वॉय व स्वच्छक केवल 1-1 ही नियुक्त हैं, और यह भी इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस कारण भी चिकित्सालय में समस्याएं आ रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।