दीपावली तक बनकर तैयार होगा सामुदायिक भवन, शादी के सीजन में गरीब परिवारों को होगी सहूलियत
- कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता
- कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बोले, हर हाल में दीपावली तक पूरा हो निर्माण
- सामुदायिक भवन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे लोकार्पण
देहरादून, 28 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी। साथ ही कार्यदायी संस्था को स-समय निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
12 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण होने से गरीब परिवार को काफी सहूलियत होगी। जहां सामाजिक कार्यक्रम के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा वहीं, शादी के सीजन में गरीब माता-पिता भी भव्य शादी समारोह के लिए सामुदायिक भवन का लाभ ले सकेंगे।
निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को किसी भी हाल में दीपावली तक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि गढ़ी कैंट क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।