आयुक्त दीपक रावत ने दिये व्यवसायी के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

आयुक्त दीपक रावत ने दिये व्यवसायी के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
आयुक्त दीपक रावत ने दिये व्यवसायी के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश


नैनीताल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल स्थित वसी फुटवियर के भवन में किराए पर रह रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दीपा भट्ट की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए मकान मालिक को सुबह तक सीढ़ी बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक दीपक बिष्ट को संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दीपा भट्ट ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिकायत की थी कि वह बेंगलुरु में निवासरत अपनी बेटी से मिलने गयी थीं। जब वह बेंगलुरु से वापस आईं तो मकान मालिक मोहम्मद आशिम सिद्दीकी ने घर के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए। इस कारण बुजुर्ग महिला को सारी रात बाहर गुजरानी पड़ी।

इस पर रावत ने मकान मालिक की इस हरकत पर उसे कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले में कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनपद में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो उनका प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाए, और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story