अध्यात्म के दर्शन करने हैं तो देवभूमि जरूर आएं : राजपाल यादव

WhatsApp Channel Join Now
अध्यात्म के दर्शन करने हैं तो देवभूमि जरूर आएं : राजपाल यादव


हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हास्यअभिनेता राजपाल यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेट वार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि फिल्म अभिनेता राजपाल यादव संतों के दुलारे हैं और यह सनातन परंपराओं में गहरी आस्था रखते हैं। राजपाल यादव हमेशा ही फिल्मों में अच्छा किरदार निभाकर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करते हैं। राजपाल यादव की सरलता और उनकी चटपटी भाषा दर्शकों को लुभाती है। फिल्मी दुनिया में बेहतर अभिनय कर राजपाल यादव ने अलग पहचान बनाई है।

अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि आध्यात्मिक दर्शन करने हैं तो देवभूमि में जरूर आएं। उत्तराखंड की नर्संगिक सुंदरता सभी को लुभाती है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी हरिद्वार आता हूं तो मां मनसा देवी, मां चंडी देवी व मां गंगे मैया के दर्शन अवश्य करता हूं। उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी सबसे अच्छा सुन्दर राज्य है। उन्होंने कहा कि वे अगले वर्ष होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे और संतों के सानिध्य में गंगा में स्नान करेंगे। इस दौरान महंत दर्शन भारती, मंहत राज गिरि, स्वामी ललीतानंद गिरि, वंश वालिया, रक्षित वालिया उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story