कुमाउंनी होली में घुले रंग-बिरंगे रंग, हुआ आंवला एकादशी का पूजन

कुमाउंनी होली में घुले रंग-बिरंगे रंग, हुआ आंवला एकादशी का पूजन
WhatsApp Channel Join Now
कुमाउंनी होली में घुले रंग-बिरंगे रंग, हुआ आंवला एकादशी का पूजन


नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं की परंपरागत होली में बुधवार को आंवला एकादशी के दिन से रंग घुल-मिल गये हैं। आज नगर की सबसे पुरानी धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के आयोजित किये जा रहे 28वें फागोत्सव के अंतर्गत आचार्य भगवती प्रसाद जोशी रंग धारण, चीर बंधन एवं आंवला पूजन पूर्ण विधि-विधान से पूर्ण कराये।

धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत श्रीराम सेवक सभा के सदस्यों ने खड़ी होली आयोजित की। इस दौरान सभा के प्रांगण में रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल से सुंदर रंगोली बनायी गयी एवं रंगोली के बीच में पद्म वृक्ष की शाखा पर परंपरागत तरीके से घरों से लाये गये रंग-बिरंगे कपड़ों के चीर बांधे गये।

सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि आगे 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा होली कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, हरीश राणा, आशु बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, हीरा रावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

नयना देवी मंदिर में आयोजित हुई होली

नगर में युगमंच संस्था के तत्वावधान में बुधवार को 28वां नैनीताल होली महोत्सव भी शुरू हो गया। इसकी शुरुआत परंपरागत तौर पर नयना देवी मंदिर में ढोल की थाप पर खड़ी होली गायन से हुई। यहां से होल्यार होली जुलूस की शक्ल में मल्लीताल रामलीला मंच पहुंचे और यहां महोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान खड़ी होली, बाल होली, महिला होगी, स्वांग एवं वरिष्ठ होल्यार रूप सिंह गैड़ा, दीपा जोशी व हंसी रावत को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story