एनुअल एथलेटिक्स एंड टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, लोक संस्कृति की दिखी झलक
देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के खेल परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय द्वितीय ‘एनुअल एथलेटिक्स एंड टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल-2024’ का आगाज किया गया।
कौथिग-2024 के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि एकेडमिक माहौल के अतिरिक्त इस तरह की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य पढ़ाई से इतर छात्रों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की चेतना जगाना है। तकनीकी विश्वविद्यालय और संबद्ध संस्थानों का प्रयास है कि छात्रों के भविष्य को संवारने के हर वो प्रयास किए जाएं जो उन्हें जीवन में यादगार साबित हो सके। कौथिग-2024 के पहले दिन के दूसरे सत्र में शाम को सांस्कृतिक संध्या के तहत पाण्डवाज बैंड के माध्यम से देश की विभिन्न लोक संस्कृतियों विशेषकर उत्तराखंड की लोक संस्कृति के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गोला फेंक में छात्रों ने मारी बाजी-
छात्र-छात्राओं की टीमों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में 19 टीम, 200 मीटर की दौड़ में 15 टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें दो-दो राउंड के खेल हुए। फाइनल राउंड बुधवार को खेले जाएंगे। गोला फेंक में छात्रों की 17 व छात्राओं की 12 टीम ने प्रतिभाग किया। गोला फेंक में छात्रों की टीम ‘श्रीदेवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ विजेता रही। जेबीआईटी इंजीनियरिंग कालेज की टीम दूसरा स्थान प्राप्त कर उप विजेता रही। गोविंद बल्ल पंत इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की गोला फेंक में जीआरडी इंस्टीट्यूट की टीम प्रथम प्राप्त कर विजेता व महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यू आईटी) देहरादून की टीम दूसरा स्थान प्राप्त कर उप विजेता रही। सोशियों हैकाथॉन में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसका परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे।
टेक्निकल क्विज में तुलाज इंस्टीट्यूट प्रथम-
वहीं दूसरी टेक्निकल क्विज में कुल 18 टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें तुलाज इंस्टीट्यूट देहरादून की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही और श्रीदेवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान तो आईटी गोपेश्वर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
यूनिवर्सिटी वॉल पेंटिंग में गोविंद बल्ल पंत इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट प्रथम-
यूनिवर्सिटी वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल पांच टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें गोविंद बल्ल पंत इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। आरआईटी रुड़की दूसरे स्थान प्राप्त कर उप विजेता रही।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।