एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनेंगी : शैलेंद्र

WhatsApp Channel Join Now
एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनेंगी : शैलेंद्र


ऋषिकेश, 7 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ऋषिकेश ने प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित करने के लिए विशेष मुहिम चलाई है ताकि संग्रहित प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकें।बुधवार काे नगर निगम के‌ नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम ने एमआरएफ केंद्र के माध्यम से प्लास्टिक बैंक तैयार किए गए हैं। इन प्लास्टिक बैंक को त्रिवेणी घाट, वीरभद्र मंदिर तथा आईएसबीटी परिसर में लगाया गया है। एक सप्ताह पूर्व लगाए गए इन प्लास्टिक बैंक में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक संग्रहित की गई है, जिसे एमआरएफ सेंटर के माध्यम से रीसाइकल के लिए भेजा जा रहा है।नगर आयुक्त नेगी ने नगरवासियों से अपील की है कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर डोर टू डोर वाहन को दें। सार्वजनिक स्थानों पर भी प्लास्टिक को इधर-उधर न फेंके बल्कि नगर निगम के प्लास्टिक बैंक तथा डस्टबिन में डालें।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story