दिसंबर से उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड

WhatsApp Channel Join Now
दिसंबर से उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड


- अब कम होने लगी दिन की अवधि, सुबह और शाम बढ़ी ठंड - बर्फबारी के बाद शीतलहर का असर मैदानों तक होगा महसूस

देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। दिसंबर महीने की दस्तक के साथ उत्तराखंड में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंडी हवाओं और कम होती दिन की अवधि के चलते सुबह और रात के समय ठंड का प्रकाेप बढ़ेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही प्रदेशभर में ठंड का प्रभाव साफ नजर आएगा। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में यह शून्य के करीब या उससे भी नीचे जा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिसंबर के मध्य तक उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इससे मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की आशंका जताई जा रही है। पहाड़ों में दिन के समय भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सर्दियों के लिए तैयार रहें और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सलाह दी है कि सर्दी-खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने और ठंड के दौरान आपात सेवाओं को सक्रिय रखने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने बिजली और पानी की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story