सीएमओ ने जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में की समीक्षा बैठक

सीएमओ ने जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
सीएमओ ने जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में की समीक्षा बैठक


देहरादून, 22 जून (हि.स.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने शनिवार को जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में समीक्षा बैठक कर एनएचएम से संबंधित समस्त कार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति परखी। साथ ही जिला चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव में आ रही कमी के कारणों पर चर्चा हुई।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए संस्थागत प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्त सेवाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर देने के निर्देश दिए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एनएचएम के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण करने को कहा।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एनएचएम डॉ. निधि रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस तोमर, डॉ. मेघना असवाल, जिला कंसल्टेंट अर्चना उनियाल, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, जिला डाटा प्रबंधक विमल मौर्य आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story