मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से सड़कों के पुनर्निर्माण में सहयोग का किया अनुरोध

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से सड़कों के पुनर्निर्माण में सहयोग का किया अनुरोध


-आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का किया अनुरोध

देहरादून, 03 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण में सहयोग का अनुरोध किया है।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दूरभाष पर वार्ता कर प्रदेश में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में चार धाम सहित अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों को राज्य में हुई अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण का अनुरोध किया और कहा कि बरसात के बाद चार धाम यात्रा सहित प्रदेश में पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा, जिसके लिये समय पर सड़कों की मरम्मत की जानी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से सड़कों की मरम्मत के लिये केन्द्रीय सड़क सुरक्षा निधि के तहत आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों मे सड़क ही एक मात्र आवागमन का प्रमुख साधन है,अतः समय पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत राज्य हित में आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story