मुख्यमंत्री ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग भूमि कब्जा प्रकरण में एसआईटी जांच के दिये निर्देश

WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग भूमि कब्जा प्रकरण में एसआईटी जांच के दिये निर्देश


देहरादून, 17 जुलाई (हि. स.)। मुख्यमंत्री ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर क्षेत्रांतर्गत अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में कतिपय व्यक्तियों की ओर से अवैध अध्यासन करने और सरकारी भूमि पर क्रय-विक्रय कर कब्जा की विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होने पर प्रकरण की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल की ओर से एसडीएम रामनगर से प्रारंभिक जांच करवाई गई थी। एसडीएम की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल की ओर से शासन को आख्या उपलब्ध कराई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी आख्या के क्रम में वन भूमि/राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा करने व स्टाम्प पेपरों के माध्यम से राजकीय भूमि का क्रय-विक्रय करने और प्रकरण में आर्थिक अपराध सहित अन्य अपराध भी सम्मिलित होने की संदिग्धता के दृष्टिगत विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच के संबंध में निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story