मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी से अयोध्या के लिए किया गंगाजल कलश यात्रा रवाना

मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी से अयोध्या के लिए किया गंगाजल कलश यात्रा रवाना
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी से अयोध्या के लिए किया गंगाजल कलश यात्रा रवाना


मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी से अयोध्या के लिए किया गंगाजल कलश यात्रा रवाना


हरिद्वार,15 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम के बालस्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर और मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूर्जा-अर्चना करने के पश्चात मां गंगा के पवित्र जल की कलश यात्रा को अयोध्या के लिये रवाना किया।

इस पावन अवसर पर पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र में हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी, जिससे पूरा हर की पैड़ी क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था। श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा हेतु मां गंगा का पवित्र जल एकत्रीकरण का कार्यक्रम मां मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद तथा दैनिक जागरण के संयुक्त संयोजकत्व में किया गया।

इस अवसर पर मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, स्वामी ललितानन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी प्रबोधानन्द, रविपुरी, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गढ़वाल मण्डलायुक्त/सचिव विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवांठा, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story