योजनाओं का लाभ समय पर पात्रों तक पहुंचे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं का लाभ समय पर पात्रों तक पहुंचे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री


योजनाओं का लाभ समय पर पात्रों तक पहुंचे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री


-लाल चावल, अदरक, हल्दी और शहद उत्पादन को मिलेगा बड़ा बाजार, कृषि व उद्यान विभाग को मिशन मोड में कार्य करें

- मुख्यमंत्री ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित

देहरादून, 6 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद बागेश्वर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पात्रों तक पहुंचे और इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी लंबित प्रकरण तुरंत निस्तारित किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार बागेश्वर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों,लोक निर्माण विभाग,शिक्षा, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान,विद्युत, महिला एवं बाल विकास,समाज कल्याण, कृषि एवं उद्यान की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं निरंतर सुचारू रहें और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बागेश्वर में पर्यटन, प्राकृतिक संसाधन,सांस्कृतिक धरोहर और कृषि आधारित आर्थिक गतिविधियों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने साहसिक पर्यटन के नए स्थलों की पहचान करने और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को कहा।

उन्होंने बताया कि जनपद में प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और हेली सेवाओं के विस्तार पर तेजी से कार्य हो रहा है,जिससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।कृषि एवं उद्यान विभाग को लाल चावल, अदरक, हल्दी जैसी स्थानीय फसलों के लिए मजबूत बाज़ार उपलब्ध कराने, शहद उत्पादन को मिशन मोड में बढ़ाने और एप्पल-कीवी जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों को आधुनिक तकनीक व मार्केट लिंक से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को जागरूकता शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने कोकहा। उन्होंने कहा कि अब पेंशन राशि प्रत्येक माह की 05 तारीख को समय पर खातों में भेजी जा रही है,जबकि पहले इसमें तीन माह तक लग जाते थे।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे सहित सभी विभागाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री को जनपद में संचालित प्रमुख विकास योजनाओं, उपलब्धियों एवं प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी प्रदेश का गौरव बढ़ाते हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस दौरान विधायक सुरेश गढ़िया,पार्वती दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों के सुझाव राज्य की नीतियों में होंगे शामिल मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के प्रथम दिन गरुड़–बैजनाथ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों, राज्य आंदोलनकारियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के सुझावों को राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वस्त किया कि इन्हें आगामी योजनाओं और नीतियों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन और एसोसिएशन समाज को नई दिशा देने वाले हैं और सरकार व जनता के बीच सशक्त सेतु का कार्य कर सकते हैं। सरकार निरंतर रोजगार सृजन पर कार्य कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री पर्यटक आवास गृह बैजनाथ में आयोजित मंथन एवं संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रहा है। इस दौरान विधायक सुरेश गढ़िया एवं पार्वती दास, डीएम आकांक्षा कौंडे तथा समस्त जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story