हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री, घायलकर्मियों का जाने हालचाल, एडीजी को क्षेत्र में कैंप करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री, घायलकर्मियों का जाने हालचाल, एडीजी को क्षेत्र में कैंप करने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now


हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री, घायलकर्मियों का जाने हालचाल, एडीजी को क्षेत्र में कैंप करने के दिए निर्देश


नैनीताल, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार दोपहर बाद हल्द्वानी पहुंचे और बनभूलपुरा हिंसा की घटना की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों, प्रशासन, नगर निगम के कर्मियों और पत्रकारों का भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही एडीजी काे प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून तोड़ा है व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं। इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था एपी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने और अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर समय सजग रहें और हर स्थिति में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहें। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story