मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के चार आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण की दी वित्तीय स्वीकृति
देहरादून, 27 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ के चार आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट के जुलपाता से भटेड़ी तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 29.97 लाख,भटेड़ी से सिरोड़ी तक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए रूपये 44.42 लाख और मडसौन से डुगराकोट इण्टर कालेज तक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 17.94 लाख की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम सभा बार्मों से हाई स्कूल तक आंतरिक सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए भी 23.50 लाख की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ने डीएवीपीजी कॉलेज के बहुउद्देशीय क्रीडा भवन के निर्माण और आवश्यक उपकरणों के लिए प्रदान की 19.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि की वित्तीय स्वीकृति भी मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रदान की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।