सुबह सैर के दौरान बड़े बुजुर्गों से मिले मुख्यमंत्री, कही मोदी की ओर से राम-राम
देहरादून/ऊधमसिंह नगर/खटीमा, 12 अप्रैल (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की राम-राम बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाई। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित एक जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत अनुरोध कर घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी का प्रणाम और राम-राम कहने का आग्रह किया था। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश को मुख्यमंत्री धामी ने लोगों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया। ऋषिकेश की जनसभा के समापन के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया। शुक्रवार सुबह खटीमा में सैर के दौरान मुख्यमंत्री धामी राह चलते कई लोगों से मिले। खासतौर पर बड़े बुजुर्गों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपको प्रणाम और राम-राम कहा है। इस दौरान उन्होंने मोदी के उत्तराखण्ड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर भी लोगों से चर्चा की। जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रणाम को सहर्ष से स्वीकार कर मुख्यमंत्री धामी को आशीष दिया।हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।