हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (हरदा) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।
बतादें कि हरीश रावत हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां में रहते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हरीश रावत खिलखिलाते और प्रसन्न मुद्रा में दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी हरदा से उसी अंदाज में मिलते दिखाई दिए। हालांकि, हरदा कई मौके पर पार्टी लाइन से इतर भाजपा सरकार के कई मुख्यमंत्री के निर्णय को अपने अंदाज में तारीफ भी कर चुके हैं। पिछले महीने हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के एक आम पार्टी में शिरकत करते दिखाई दिये। जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत हरदा को आम खिला रहे थे। यह फोटो भी चर्चा का विषय बना रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।