मुख्यमंत्री ने लेह लदाख में उत्तरकाशी के श्रवण चौहान के बलिदान पर जताया दुःख

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने लेह लदाख में उत्तरकाशी के श्रवण चौहान के बलिदान पर जताया दुःख


देहरादून, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेह लद्दाख में उत्तरकाशी के ग्राम सरनौल निवासी श्रवण चौहान के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।

मुख्‍यमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त करते एक्स पोस्ट में कहा, ''लेह लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान के बलिदान होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !''

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story