मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंच कर गांववासी की ली स्वास्थ्य की जानकारी
देहरादून, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कैलाश अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी की कुशलक्षेम की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए मोहन सिंह गांववासी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने उनका इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम से उनके उपचार और उनकी सेहत को लेकर बातचीत की। उन्होंने गांववासी की धर्मपत्नी को ढांढस बढ़ाते उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।