उपनल कार्यालय भवन के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
उपनल कार्यालय भवन के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी


देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व की घोषणा के तहत उपनल के कार्यालय भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दे दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उपनल का देहरादून में व्यवस्थित भवन बनने से उनके स्तर पर सम्पादित होने वाले कार्यों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। इससे उपनल को अपनी योजनाओं को विस्तार देने के साथ युवाओं को प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री धामी उपनल के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपनल के कार्यालय भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story