गोरलचौड़ मैदान में होलियारों संग झूमे मुख्यमंत्री
चंपावत, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। चंपावत चाराल, बिस्ज्यूला, लोहाघाट आदि क्षेत्रों से आए होली दल के साथ मुख्यमंत्री ने होली गायन भी किया।
होली मिलन कार्यक्रम में प्रसिद्ध रंग कर्मी भैरव दत्त राय, जीवन मेहता, कैलाश बगोली, प्रकाश राय, योगेश खर्कवाल, गंगा खाती, विक्रम खाती सहित बड़ी संख्या में होल्यारों ने खड़ी होली का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हरि धरें मुकुट खेलें होली, महाराजा हरीश चंद्र भये दानी, आब आगो रंगीलो चैता, ला मेरी साड़ी मैं जानू मैता, अच्छ हां रे गिरधर राज भयो कंसासुर को, मथुरा पड़ गई रार गिरधर राज भयो कंसासुर-सहित कई होली गीत गाये गए।
मुख्यमंत्री धामी ने इससे पूर्व गोरलचौड़ मैदान में चंपावत जिले की दोनों चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से वार्ता कर लोकसभा चुनाव में रिकार्ड वोटों से भाजपा को विजय बनाने के लिए काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि करिश्माई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की प्रमुख शक्ति बनाने के लिए दमदार विजय जरूरी है। विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी जमीन तक पहुंचाने, बूथों पर चुनाव प्रबंधन सहित कई टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, चंपावत विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजन एडवोकेट शंकर पांडे, प्रभारी मोहित पाठक,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,राजू बिष्ट, पूर्व प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, सुभाष बगौली, सतीश पांडे, मुकेश मेहराना, श्याम नारायण पांडे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।