मुख्यमंत्री धामी ने लोगों की सुनी समस्याएं
-मुख्ममंत्री ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में टेका मत्था
देहरादून/खटीमा, 22 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा में निजी आवास पर बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों से भेंट की। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को इसके त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टिकरण के मूल मंत्र को आत्मसात कर जनकल्याण के लिए समर्पित है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने ऊधम सिंह नगर में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।