मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण में 'एक पेड़ मां के नाम' किया रोपित

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण में 'एक पेड़ मां के नाम' किया रोपित


गैरसैंण, (भराड़ीसैंण) 24 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपनी माताजी बिशना देवी के नाम पर देवदार का पौधा लगाया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया। हरेला पर्व से 15 अगस्त तक राज्यभर में पौधरोपण का वृहद अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ जन सहयोग भी लिया गया।

विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के प्रभारी शेखर पंत ने विधानसभा परिसर में 4 हजार फलदार पौधे लगाए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, मदन सिंह बिष्ट, हरीश धामी, आदेश चौहान, मनोज तिवारी, विधानसभा भराड़ीसैंण के प्रभारी शेखर पंत मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story