डीएसबी परिसर में आयोजित हुआ सफाई अभियान
नैनीताल, 5 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल के डीएसबी परिसर में शनिवार को एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने पहुंचकर स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और जीवन में बेहतर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
इस मौके पर विधायक को कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ललित तिवारी ने चित्र भी भेंट किया, जिसे छात्र हर्षित कुमार द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम में पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि पांडे, डॉ. जितेंद्र लोहनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनोज बाफिला, मोहित साह, पूर्व सांसद सागर, कुंदन, अजय, सहित एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।