गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान
गोपेश्वर, 17 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नंदप्रयाग नगर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला गंगा संरक्षण समिति चमोली की ओर से नगर पंचायत नंदप्रयाग के माध्यम से नगर क्षेत्र में गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही नंदप्रयाग में नंदप्रयाग स्नान घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी प्रतिभागियों ने गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के लिये गंगा शपथ ली गयी।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नंदप्रयाग गौहर हयात, पेड़वाले गुरुजी धन सिंह घरिया, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे गोविंद सिंह, भवानी स्वयं सहायता समूह और ओम नमः शिवाय स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।