जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत की प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई

जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत की प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई
WhatsApp Channel Join Now
जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत की प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई


गोपेश्वर, 14 जून (हि.स.)। जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चमोली जिले के नगर पंचायत थराली के खडगोला तोक में प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकार हरीश थपलियाल ने कहा कि जिस प्रकार भूगर्भीय जल स्रोतों का दोहन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जलस्तर कम होता जा रहा है। जिसका एक कारण जलस्रोतों की साफ सफाई नहीं होना तथा लोगों की ओर से जलस्रोतों को प्रदूषित करना भी है। जिससे पानी की लगातार कमी होती जा रही है। हमें चाहिए कि हम पानी को स्वच्छ और निर्मल रखे। ताकि जलस्रोत हमारे आने वाली पीढ़ी को जीवन प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल के लिए वातावरण भी स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story