उत्तराखंड में 14 जुलाई को होगी सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
— नकल करते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
— मुख्य सचिव बोलीं, परीक्षा से दो दिन पूर्व करें ब्रीफिंग
— शुचिता एवं पारदर्शिता के लिए सख्ती बरतने के निर्देश
देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से आगामी 14 जुलाई को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 होगी। परीक्षा के सफल एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अगर कोई परीक्षा के दौरान नकल करते या अनुचित साधन का उपयोग करते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रश्नगत परीक्षा में तैनात समस्त अधिकारियों एवं जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र पर्यवेक्षकों की परीक्षा से दो दिन पूर्व समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आहूत की जाए। इसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक अनिवार्य रूप से भाग लें। बैठक में केंद्र पर्यवेक्षकों, व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परीक्षा प्रक्रिया के निर्देशों के अनुसार केंद्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया जाए कि वह सभी कक्ष निरीक्षकों, सचल दल एवं तैनात अन्य समस्त कार्मिकों को अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सचेत करेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा से संबद्ध किसी भी स्तर पर शिथिलता परिलक्षित होने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी जिले भर में प्रसारित की जाए। सभी परीक्षा केंद्रों का संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकरण करते हुए परीक्षा तिथि को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा फ्लाइंग स्क्वायड के अलावा पुलिस बल, अभिसूचना कार्मिक तैनात किए जाएं। दूरस्थ एवं संवेदनशील केंद्रों पर डेडिकेटेड सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी। केंद्रों पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्रों, परीक्षा सामग्री का प्रति पाली पृथक-पृथक संकलित करते हुए पृथक से जमा करेंगे। परीक्षा तिथि के पूर्व से ही स्थानीय अभिसूचना इकाइयां, एजेंसीज सक्रिय बनी रहें।
स्टूडेंट ही नहीं, अधिकारियों पर भी नजर
मुख्य सचिव ने कहा कि संज्ञान में आया है कि जनपदों में परीक्षाओं के संचालन में तैनात कतिपय सेक्टर मजिस्ट्रेट केवल गोपनीय सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व वापस संबंधित डाकघर तक लाने में ही व्यस्त रहते हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर अन्य जनपदीय अधिकारियों को भी तैनात किया जाए। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी परीक्षा अवधि में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण एवं निगरानी करें। वर्षाकालीन मौसम के दृष्टिगत आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए अवरूद्ध मार्गों को तत्परता से खोलने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।