नागरिक संगठन ने जन घोषणा पत्र जारी करने का लिया निर्णय

WhatsApp Channel Join Now
नागरिक संगठन ने जन घोषणा पत्र जारी करने का लिया निर्णय


देहरादून, 05 नवंबर (हि.स.)। नागरिक संगठन ने स्मार्ट के कामों से परेशान होकर जन घोषणा पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम प्रगति पर हैं, लेकिन निर्माण कार्यों से जनता को लगातार समस्याएं हो रही हैं, इसीलिए नागरिक संगठन ने जनसंवाद में भागीदारी करने वाले संस्थाओं को साथ लेकर जन घोषणा पत्र जारी करने का निर्णय लिया है।

रविवार को इसी संदर्भ में एक बैठक की गई, जिसमें स्मार्ट सिटी दून और एमडीडीए के आधे अधूरे कार्यकलापों से परेशान होकर उनके विरोध की कार्ययोजना बनाई गई। नेमी रोड पर आयोजित एक मंथन कार्यक्रम में दून वासियों ने संयोजन समिति गठित कर जन घोषणा पत्र जारी करने का निर्णय लिया है।

जन घोषणा पत्र पर दूनवासियों से सुझाव संकलित करने के बाद इसे शासन प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसके क्रियान्वयन हेंतु सौंपा जायेगा। विकास कार्यों में सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी मांग शामिल होगी। जन घोषणा पत्र में आमजन की सहमति के लिए बडे़ पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर इनके हस्ताक्षर भी कराये जायेंगे।

बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों, सड़कों पर हर जगह लग रहे जाम, नगर में फैले अतिक्रमण और इससे जूझते आमजन की परेशानियो, बीच शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों से दिनों दिन कुकुरमुत्ते की तरह कंक्रीट के जंगल, बड़ी संख्या में पेड़ों का कटान से हो रही पर्यावरणीय क्षति,आधे अधूरे फुटपाथों की दुर्दशा, परेड ग्राउंड में राख बने पेड-पौधे की गंभीर क्षति, दून में सुरसा की तरह घनी होती आबादी व जनसुविधाओं का अभाव, पानी बिजली सीवर की ध्वस्त व्यवस्थाओं पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।

जन घोषणा पत्र की तैयारी और इसमें शामिल जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर बनी संयोजन समिति में ब्रिगेडियर ,केजीबहल, पद्यश्री डाक्टर रवि चोपडा, अनूप नौटियाल, सुशील त्यागी, जगमोहन मेंदीरत्ता, जयासिंह, इरा चौहान, देवेंद्रपाल सिंह मोंटी, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र अंथवाल, अनिल जग्गी, दिनेश भंडारी, जसबीर सिंह रेनोत्रा, जितेंद्र डिडोना, दीपक नागलिया, ले.कर्नल बीएम थापा शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story