बनभूलपुरा क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्रवाई, दो मेडिकल स्टोर सील
हल्द्वानी, 8 अगस्त (हि.स.)। हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान दो मेडिकल स्टोर सील किए गए। उनके साथ ड्रग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया उनको शिकायत मिली थी, कि इंदिरा नगर, गोपाल मंदिर लाइन नंबर 17, 8 और उसके आसपास के क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर पर बहुत सारी कमियां है। इनको लेकर आज यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छापेमारी की कार्रवाई लगातार की जा रही है और कई मेडिकल स्टोर की चेकिंग भी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।