कार और टेंपाें की टक्कर का वीडियाे आया सामने, टेंपाे चालक तलब

WhatsApp Channel Join Now




-कार ने टेंपो को मारी टक्कर, टेंपों के पलटने से मची चीख पुकारहरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। एक तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक रुकने की बजाय और तेजी से अपनी कार को भगा ले गया। जबकि कार की टक्कर में टेंपो पलट गया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसमें कुछ लोग मामूली घायल हो गए। पूरा हादसा एक वाहन में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया।

दरअसल, हरिद्वार से दूधाधारी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार के टेंपो को टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक टेंपो को टक्कर मारी। जिससे टेंपो पलट गया। लेकिन कार चालक कार लेकर भाग गया।

इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच जाती है। टेंपो पलटता देख राहगीरों ने रुककर मदद कीं, लेकिन कार चालक रोककर मदद करने की बजाय कार लेकर फरार हो गया। गनीमत रही कि टेंपो में सवार कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यह हादसा पीछे से आ रहे वाहन में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया।

सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष का कहना है कि वीडियो 11 जून का है। हालांकि, मामले में अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की ओर से वीडियो का संज्ञान लेते हुए टेंपो चालक को बुलाया है। जबकि, टक्कर मारने वाली कार की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही इसमें कामयाबी मिल जाएगी। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। थोड़ी बहुत चोटें अंदर बैठे यात्रियों को आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story