चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल
देहरादून/उत्तरकाशी, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले के थाना चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सायं थाना चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पाथरकोल के पास (यूके-07टीए 9222) बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उक्त वाहन चालक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया जबकि एक महिला मौत स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय हुई।
पुलिस के मुताबिक वाहन में कुल 05 लोग सवार थे। इनमें 03 महिला और एक पुरुष को अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक पुरुष जोकि वाहन चला रहा था का शव वाहन में ही फंसा था।
घायलों का विवरण : विजय पुत्र वचन दास यग्राम कैन्थोगी तह. चिन्यालीसौड़,जगवीर पुत्र बलवीरदास, उम्र 35 वर्ष सोहनदास, उम्र- 34 वर्ष।
मृतक का विवरण: पदम दास पुत्र इलम दास, उम्र-38 वर्ष,रीता देवी पत्नी विजय, उम्र- 30 वर्ष।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।