बच्चों ने चलाया गंगा सफाई अभियान
हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूली बच्चों ने शनिवार को गंगा में सफाई अभियान चलाकर गंगा से कपड़े,पालीथीन कूड़ा आदि निकालकर साफ सफाई की। सफाई अभियान में डीएवी व बीएमडीवी स्कूल के सैंकड़ों बच्चे प्रिंसीपल और स्टाफ शामिल रहा। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने भी सफाई अभियान में योगदान देते हुए कहा कि गंगा कोई सामान्य नदी नहीं है बल्कि यह हमारी जीवन रेखा है और मोक्षदायिनी भी है। लोगों को इसकी शुचिता, पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।