नन्हे-मुन्ने बच्चों की लगी पाठशाला, खेल-खेल में बताया अग्निशमन विभाग का महत्व
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)।फायर स्टेशन रूड़की की ओर से लर्निंग लीडर प्ले स्कूल सिविल लाइन के छात्रों को अग्निशमन, फायर एक्सटिंग्विशर आदि उपकरणों की हैंडलिंग व प्रयोग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा एवं फायरमैन सुरेश कुमार ने बच्चों को खेल के माध्यम से अग्निशमन विभाग एवं उसके महत्व को समझाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ अध्यापिकाएं भी मौजूद थीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फायर टीम को धन्यवाद बोलकर आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।