कीटनाशक खाने से बालक व सल्फास खाने से अधेड़ की मौत
Nov 3, 2023, 17:40 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार में कीटनाशक दवाई खाने से एक बच्चे और सल्फास खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज रानीपुर क्षेत्र स्थित रामधाम कॉलोनी रानीपुर निवासी कुनाल उम्र 5 वर्ष पुत्र देव कुमार ने घर की छत पर सुखाने के लिए रखे गेंहू में मिली कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजन बच्चे को तत्काल चिकित्सालय ले गए। जहां उपचार के दौरान कुनाल की मृत्यु हो गयी।
उधर, गुरुवार को ग्राम गढमीरपुर निवासी नेत्रपाल सिंह चौहान उम्र 50 वर्ष ने किसी कारणवश सल्फास खा ली। परिजनों द्वारा नेत्रपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेत्रपाल की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

