मुख्य सचिव ने सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियाें को चेताया, फाइलों के निस्तारण में अनुचित देरी पर हाेगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव ने सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियाें को चेताया, फाइलों के निस्तारण में अनुचित देरी पर हाेगी कार्रवाई


देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइलों की समीक्षा, प्रसंस्करण एवं संचरण को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए फाइलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्हाेंने कहा कि पत्रावलियां के लंबित रहने की प्रथा किसी भी विभाग के कुशल संचालन को प्रभावित करती है एवं जनहित से संबंधित कार्याें में विलंब होता है। मुख्य सचिव ने प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित समय-सीमा पर फाइलों के निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग को लंबित फाइलों की स्थिति की निगरानी के लिए एक दैनिक समीक्षा तंत्र स्थापित करने के लिए कार्ययोजना जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय प्रशासन विभाग यह सुनिश्चित करें कि फाइलों के निस्तारण में अनावश्यक रूप से देरी न हो। फाइलों के निस्तारण में अनुचित देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन की ओर से फाइलों के निस्तारण की स्थिति पर मुख्य सचिव के समक्ष साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। मुख्य सचिव ने फाइलों के शीघ्र निस्तारण को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्व की भांति सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ई-ऑफिस पोर्टल के कुशल उपयोग के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने फाइलों के शीघ्र निस्तारण एवं ई-ऑफिस को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए तकनीकी रूप से ई-ऑफिस पोर्टल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सुझावों पर यथोचित सुधार करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story