मुख्य सचिव रतूड़ी अपने पद बनी रहेंगी

मुख्य सचिव रतूड़ी अपने पद बनी रहेंगी
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव रतूड़ी अपने पद बनी रहेंगी


देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आने वाले 6 माह तक अपने पद पर बनी रहेगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्र सरकार से उनके कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

राधा रतूड़ी ने अभी विगत 1 फरवरी को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था मुख्य सचिव गुरमीत सिंह के सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य सचिव का पद भार संभालने वाली राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव है, लेकिन उनका सेवा कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने वाला था। उनके इस पद पर नियुक्ति के बाद से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि उनकी सेवाकाल विस्तारित किया जा सकता है।

वैसे भी मुख्य सचिव जैसे अहम पद पर सेवा के लिए दो माह की सेवा काल को सम्मानजनक नहीं समझा जा सकता है। इसके अतिरिक्त एक अन्य अहम और बड़ा कारण यह भी है कि उनकी सेवा अवधि 31 मार्च को पूरी हो रही थी और उस समय देश में चुनाव आचार संहिता लागू होगी। उनकी सेवा निवृत्ति के बाद इस पद पर किसी अन्य की नियुक्ति की प्रक्रिया थोड़ा उलझाऊ होती यही कारण है कि उनको 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम को उनके सेवा विस्तार दिए जाने के लिए अनुरोध किया था जिसे पीएम ने मंजूरी दे दी है तथा इस आशय का आदेश गृह विभाग को मिल चुका है। वैसे भी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अपने कार्यकाल में अपने काम और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं उन्हें 10 साल का मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहने का भी अनुभव है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनको दिया गया सेवा विस्तार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका लाभ चुनाव को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story