राज्यपाल से मिलीं मुख्य सचिव, उत्तराखंड के विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा
- हरिद्वार के युवा चित्रकार ने राज्यपाल को भेंट की उनकी थ्रीडी पेंटिंग
देहरादून, 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से बुधवार को राजभवन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने मुख्य सचिव से राज्य के विभिन्न समसामयिक विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
वहीं लक्सर हरिद्वार निवासी युवा चित्रकार माहिर ने राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें पेंटिंग भेंट की। इस पेंटिंग में माहिर ने राज्यपाल की थ्रीडी बनाई है, जो आइने के सामने अपना अक्ष बदल देती है। इसमें एक ओर से राज्यपाल और दूसरी ओर से प्रथम महिला गुरमीत कौर की तस्वीर बनाई है। माहिर ने राज्यपाल को एक पेंसिल नक्काशी भी भेंट की। उसने पेंसिल की नोक पर राज्यपाल की फोटो बनाई है। यह बहुत सूक्ष्म कला है जिसे बहुत ही बारीकी से पेंसिल की नोक पर डिजाइन किया जाता है।
राज्यपाल ने पेंटिंग और नक्काशी को सराहा, बोले- उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा और कौशल की कमी नहीं
राज्यपाल ने युवा चित्रकार माहिर की पेंटिंग और नक्काशी को देख सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद सुंदर चित्रकला का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जीवन में कला की महत्वपूर्ण भूमिका है। चित्रकला मानव जीवन की महत्वपूर्ण विधा है, जो अद्वितीय प्रतिभा से अपनी कल्पनाओं के ब्रश और रंगों से मूर्त रूप देकर ऐसी कला का सृजन करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा और कौशल की कोई कमी नहीं हैं। केवल उन्हें सही मंच प्रदान किए जाने की जरूरत है। उन्होंने माहिर को पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।