मुख्य सचिव ने परखी खेल विभाग की कार्य प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य सचिव ने परखी खेल विभाग की कार्य प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव ने परखी खेल विभाग की कार्य प्रगति, दिए आवश्यक निर्देश


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विधानसभा भवन में खेल विभाग के साथ पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनि की रेती टिहरी और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हल्द्वानी में लाइटिंग के कार्यों की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनि की रेती में बहुउद्देशीय भवन को पहाड़ी वास्तुकला से निर्मित एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाई डेफिनिशन टेलीविजन प्रसारण के लिए डीएमएक्स इंटीग्रेटेड एलईडी फ्लड लाइट की एसआईटीसी के कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने खेल विभाग को राज्य में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को मिशन मोड पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि विकसित खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तराखण्ड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के साथ ही भविष्य में दीर्घ अवधि तक राज्य के खिलाड़ियों तथा युवाओं को लाभान्वित करेगा।

बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव अरविन्द सिंह हयांकी, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदण्डे तथा जितेन्द्र कुमार सोनकर आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story