उत्तराखंड : मुख्य सचिव ने विभागों से मांगा केदार घाटी आपदा से हुई क्षति का आंकलन

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : मुख्य सचिव ने विभागों से मांगा केदार घाटी आपदा से हुई क्षति का आंकलन


- केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज के लिए रिपोर्ट तैयार कर रही राज्य सरकार

देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रभावित विभागों से केदार घाटी आपदा से हुई क्षति का आकलन की रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार आपदा से हुई क्षति के पुनर्निर्माण व भविष्य में आपदा से बचाव के लिए केन्द्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग के लिए रिपोर्ट तैयार कर रही है। मुख्य सचिव ने प्रभावित विभागों को तत्काल आकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।्र

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नागरिक उड्डयन विभाग से भीमबली, केदारनाथ, सोनप्रयाग, चिम्बासा व लिंचौली में क्षतिग्रस्त हेलीपैड का आकलन, आपदा प्रबंधन विभाग से भू-स्खलन की निगरानी व पूर्व चेतावनी, लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सर्वेक्षण, असंतुलित ढलानों का भू-तकनीकी अंवेक्षण, भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए शमन उपाय, रिमोट सेंसिंग से बाढ़ निगरानी एवं भू-स्खलन पूर्व चेतावनी के लिए आर्थिक पैकेज का आंकलन तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने यूएलएमएमसी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पुलिस, यूपीसीएल, आरडब्ल्यूडी, उरेडा, परिवहन व पशुपालन विभाग को आपदा न्यनीकरण के लिए प्रस्तावित कार्यों का आगणन भी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

रिकॉर्ड समय में राहत-बचाव अभियान की सफलता पर शासन-प्रशासन की सराहना

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक राहत एवं बचाव अभियान संचालित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों की प्रंशसा की है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव पंकज पांडेय, सचिन कुर्वे, विनोद कुमार सुमन, डाॅ. आर. राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story